logo

निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, घर से चांदी जेवरात व नगद चोरी का खुलासा

Neemuchhulchal घर से चांदी जेवरात व नगद चोरी का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार, 1.400 किग्रा चांदी का कन्दौरा बरामद निम्बाहेड़ा। शहर के जे. के. चौराहा स्थित एक मकान से दिन के समय 77 हजार रुपये नगद व एक किलो 400 ग्राम चान्दी का कन्दौरा चोरी के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चांदी का कन्दौरा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि महावीर नगर जे.के. चौराया निम्बाहेडा निवासी शिवलाल पुत्र भैरूलाल माली के मकान में अलमारी में रखे 70 हजार रुपये व 1 किलो 400 ग्राम चांदी का कन्दौरा अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज होने पर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की गई। एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सूमेर मीणा पु.नि. द्वारा गठित पुलिस टीम एएसआई सुरज कुमार, कानि. रणजीत, सुमित, ईश्वर, गिर्राज व रामचन्द्र ने मामले में माल मुल्जिमान की तलाश की। कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये तो घटना थडोद पुलिस थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर हाल महावीर कालोनी जे.के चौराया निम्बाहेडा निवासी संजय राजपुत उर्फ गज्जु पुत्र मोहनसिंह राजपुत द्वारा करना पाया गया। जिसे डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया व चोरी हुआ माल एक चान्दी का कन्दौरा वजनी 1.400 किलोग्राम आरोपी के किराये के मकान से बरामद किया गया है। आरोपी से मामले मे चोरी हुए रूपये 77 हजार रूपये एवं थाना सर्कल से चोरी के अन्य प्रकरणो के माल के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Top