logo

खसखस व्यवसायी विक्रम अजमेरा के गोदाम पर जाँच की

Neemuchhulchal नीमच। बघाना मे गुरुवार को शहर के खसखस व्यापारी के गोदाम पर सीबीएन की टीम पहुंची। जिसके बाद जिले के तमाम पोस्ता व्यापारियों में हडकंप मच गया। सीबीएन की टीम ने खसखस व्यवसायी विक्रम अजमेरा के गोदाम पर जाँच की। आधा दर्जन वाहनों में 2 दर्जन के करीब अधिकारियों ने जांच के लिए पहुचे। टीम सुबह करीब 11 बजे पहुंची और करीब 4 घंटे तक जांच की। आज खसखस व्यपारी विक्रम अजमेरा के यहां सीबीएन ने गोदाम पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक जांच की। नीमच के खेड़ापति बालाजी रोड पर स्थित गोदाम में 4 फर्मो का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एसके इंटरप्राइजेज, एसके इंटरनेशनल, वीके एंटरप्राइजेज और एसके इंटरप्राइजेज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स के अधिकारियों ने तीन मंजिला गोदाम के अंदर दस्तावेज की जांच की इसके अलावा आशंका जताई जा रही हैं कि धौला पाली जांच के लिए यह टीम आई थी । फिलहाल आधिकारिक जानकारी सभी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की टीम ने ढोला पाली जो कि अफीम पोस्त दान की की छनाई के बाद निकलने वाली डस्ट होती है को लेकर जांच की थी ।

Top