Neemuchhulchal रिपोर्टर (सुरेश नायक )✍️✍️ चित्तौड़गढ़ जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की कार को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार आंतिलित होकर पलट गई। ट्रेक के ब्रेक लगा देने से पीछे आ रही दो ट्रक और टकरा गई। इस हादसे में कर में सवार एक मासूम बालिका के गंभीर चोट लगी है जबकि आधा दर्जन के चोटिल होने की सूचना है। घायलों को कार से निकाल कर राहगीरों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंचाया है। सूचना मिलने के बाद चंदेरिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका देखा है।