Neemuchhulchal (Reporter महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:- कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण ठुकराने का असर धीरे-धीरे नजर आ रहा है. कई जगह पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है सिंगोली में शीर्ष नेतृत्व द्वारा राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराए जाने के विरोध में सिंगोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष पण्डित लव कुमार शर्मा के तीखे तेवर देखने को मिले उन्होंने कांग्रेस के इस फैसले से नाराज होकर नगर सिगोंली क्षैत्र के "नगर विकास एवं सूचना " नाम से बने सबसे चर्चित वाट्सप ग्रुप में अपना सार्वजनिक इस्तीफा प्रेषित कर कांग्रेस को अलविदा कह दिया है कांग्रेस छोड़ने वाले नगर अध्यक्ष पण्डित लव कुमार शर्मा का कहना है कि वे अब सनातन धर्म के लिए काम करेंगे कांग्रेस आलाकमान के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के न्यौता ठुकराने से अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड दिया है जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं पण्डित लव शर्मा ने कहा "जो भगवान राम का नहीं वह किसी काम का नहीं है, यही सोच के साथ कांग्रेस छोड दी है" उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक धर्म जाती को साधने के लिए हिंदू धर्म का अपमान कर रही है कांग्रेस के आलाकमान को हिंदू धर्म की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या जाना चाहिए था उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के लिए हमनें तन ,मन, धन से समर्पित भाव से कार्य किया वह हमारे धर्म को वोट बैंक के खातिर नजरअंदाज कर रही है, उसका अपमान करने का प्रयास कर रही है, यह हमें कभी स्वीकार नहीं है भावना आहत हुई है, अब सनातन के लिए करेंगे कार्य वह कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारी भावनाओं को आहत किया है. पार्टी में लाखों की संख्या में हिंदू धर्म से जुडे़ पदाधिकारी हैं और राम भगवान सभी के आराध्य हैं हमें तो खुशी जाहिर करनी चाहिए की हमें पहली बार दो दिवाली मनाने का अवसर मिल रहा है उन्होंने यह भी कहा है कि वह फिलहाल किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे और केवल अयोध्या राम मंदिर निमंत्रण पत्र बांटने घर-घर पीले चावल बांटने के साथ ही हिंदू संस्कृति को बचाने और युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे वही पण्डित के इस फैसले से सभी इष्ट सनातनी मित्रों ने उनके फैसले का स्वागत कर उनके इस निर्णय की सराहना कर साधुवाद शुभकामनाएँ दि है