नीमच 26 फरवरी ।आम आदमी पार्टी अपने संगठन विस्तार को लेकर धरातल पर सक्रियता दिखा रही है और निरंतर 4 फरवरी से पूरे नीमच जिले में गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान संचालित कर रही है। जिसके सार्थक परिणाम देखने में आ रहे हैं की आम नागरिक दिल्ली और पंजाब के विकास मॉडल को देखकर बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महिला सम्मान की विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता तहे दिल से स्वीकार कर 2023 में आम आदमी पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनाने का संकल्प ले रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के नवीन कुमार अग्रवाल ने रेवली देवली बोरखेड़ी पानेरी सिखेड़ा हनुमंतिया एवं सावन का दौरा कर सदस्यता अभियान चलाया जिसके सार्थक परिणाम स्वरूप आज 51 सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उक्त दौरे के दौरान सिखेड़ा में युवा साथियों के साथ आगामी रणनीति को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से रंजीत सिंह बंजारा को जवासा सेक्टर में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई ।उसके पश्चात ग्राम सावन में सक्रिय साथियों की बैठक कर सावन सेक्टर में बाबूलाल भाटी को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज के इस अभियान में आप के नवीन कुमार अग्रवाल, जोसेफ जंडसन , बाबूलाल भाटी ,गोवर्धन लाल भाटी, रंजीत सिंह बंजारा ,जीवन भाटी, शांतिलाल सोलंकी भेरु लाल मालवीय , मुबारिक शाह, दिनेश माली चंद्रशेखर सुतार धनराज रेगर देवकिशन इस्माइल अली शाह भगतराम राठौर राहुल शर्मा विनोद भाटी हरि सिंह सोनगरा हरपाल सिंह कैलाश चंद्र खींची एवं अन्य सक्रिय साथी उपस्थित रहे एवं सदस्यता अभियान में अपना योगदान दिया। आपका नवीन कुमार अग्रवाल आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश