(रिपोर्टर हुकुम सिंह) ✍️✍️ उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही कर रही है वहीं पत्थर से लदे एक ट्रैक्टर को घुनघुटी पुलिस ने पकड़ कर 379 आई.पी.सी खनिज आधिनियम की तहत घुनघुटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है वहीं आज पाली थाना अंतर्गत ग्राम चंदनिया के मुड़ना नदी से अवैध रेत खनन करते तीन ट्रैक्टर रंगे हाथ पाली पुलिस व घुनघुटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई है,, इतना भी नहीं लगातार अवैध रेत खनन जमकर इन दिनों हो रहा है वहीं पुलिस भी कोई कसर पकड़ने में नहीं छोड़ रही है घुनघुटी प्रभारी की अहम भूमिका रही