कुकडेश्वर - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे हम की थीम जिला स्तरीय व मतदान केंद्र स्तरीय 14 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्थानीय जिला पंचायत परिसर में किया गया। वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे हम थीम को केंद्र में रखकर टीवी रेडियो सोशल मीडिया पर वेबीनार सेमिनार विचार गोष्ठी का आयोजन भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर किया गया। और विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से थीम का प्रचार किया गया जिला स्तरीय मतदान दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय में मनाया गया जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा सामूहिक शपथ भी ली गई। कार्यक्रम के दौरान नव मतदाताओं का सम्मान व वोटर कार्ड का वितरण भी किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। आज जिला पंचायत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया है कार्यक्रम के माध्यम से नव मतदाताओं को निष्पक्ष व निर्माता चुनाव की जानकारी दी गई है कार्यक्रम के माध्यम से नव मतदाताओं का सम्मान और विधानसभा चुनाव को सफल बनाने में भागीदारी बीएलओ पुलिस अधिकारी राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का सम्मान भी यहां किया गया है। इसी कड़ी में नीमच जिले के चार अधिकारी भोपाल में राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो रहे हैं जिनमें ईआरओ मानसा एसडीएम पवन बारिया, अप निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू,बीएलओ चन्द्रशेखर सोनी, और लोगो डिजाइन पेंटर का भी सम्मान प्रदेश स्तर पर किया गया है जो हमारे जिले के लिए गौरव की बात है राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि सभी चुनाव में वह अपने मत का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करे।