Neemuchhulchal (मुकेश कुमार अहिरवार की रिपोर्ट)✍️✍️ हरवार में नई आबादी में बहुत सारे आवारा कुत्तों से गांव की जनता परेशान हे बहुत सारे कुत्ते को खुजली रोग भी हो रहा है और ये कुत्ते बालिका छात्रावास के पास घूमते दिखाई दे रहे हैं जिससे रास्ते में निकलने वाले को भी डर रहता है और ये कुत्ते बच्चों पर भी कभी भी हमला कर सकते हैं और उनकी जान को खतरा है इस और संबंधित अधिकारी और गांव के सरपंच को ध्यान देकर उचित समस्या का समाधान करना चाहिए l