logo

वर्ष 2016 से फरार 10 हजार रू. के वांछित ईनामी आरोपी को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neemuchhulchal मंदसौर पुलिस दिनांक-29.01.2024 घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 04.02.2016 को पिपलिया मण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना से ट्रेलर की घेराबंदी की थी जिसमें चालक द्वारा घेराबंदी को तोड़कर गाड़ी ना रोकने एवं पुलिस फोर्स पर फायर किया गया था। मौके से ट्रेलर का चालक और उसके साथी फरार हो गये थे, ट्रेलर की तलाशी लेने पर 32 क्विंटल 68 किलो डोडाचूरा, एक देशी पिस्टल एवं दो राउण्ड बरामद किये गये थे। उक्त पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलिया मण्डी पर धारा 307, 353, 427 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया था। अपराध की विवेचना में उक्त ट्रेलर का स्वामी जाकीर हुसैन पिता मोहम्मद फारूख निवासी गांधी नगर जीरन जिला नीमच होना पाया गया था जिसे अपराध में आरोपी बनाया गया था जो कि वर्ष 2016 से अपने निवास पते से फरार होना पाया गया था। पूर्व में उक्त आरोपी की तलाश कई बार उसके निवास पते एवं रिश्तेदारी में की गई परन्तु आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर था। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी। कृत कार्यवाही :- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिला मन्दसौर में मादक पदार्थो की तस्करी में वांछित फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिला स्तरीय अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। अभियान के अर्न्तगत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेद्र सोलंकी द्वारा थाना पिपलिया मण्डी अपराध क्र 37 / 16 की केस डायरी का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरांत आरोपी जाकीर हुसैन पिता मोहम्मद फारूख के निवास पते एवं अन्य रिश्तेदारियों की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देश थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी श्री नीरज सारवान को दिये गये साथ ही आरोपी जीरन का निवासी होने के कारण थाना मल्हारगढ से उप निरीक्षक संजयप्रताप सिह एवं अपराध के विवेचक उनि. अभिषेक बोरासी चौकी पिपलियामंडी के नेतृत्व में संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा आरोपी जाकीर हुसैन निवासी गांधी नगर जीरन को उसके ससुराल सुभाष नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम पता जाकीर हुसैन पिता मोहम्मद फारूख उम्र 34 साल निवासी गांधी नगर जीरन जिला नीमच हा मु वार्ड 36 सुभाष नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम सराहनीय कार्य :- निरीक्षक श्री नीरज सारवान, थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि संजयप्रताप सिह, थाना मल्हारगढ़, उनि अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी, पिपलिया मण्डी, प्र०आर आशीष बैरागी, सायबर सेल मंदसौर, आर० मनीष बघेल, सायबर सेल मंदसौर, कार्य. प्रआर 111 धीरेन्द्र सिंह, थाना पिपलियामंडी एवं आर. 559 प्रहलाद सिंह, आर. 338 नरेन्द्र सिंह एवं आर. 814 अंकित जाट, आर 237 सलामुद्दीन मंसूरी, आर. 837 महिपालसिंह थाना मल्हारगढ

Top