Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ उमरिया कटनी- मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के कुडम परियोजना मंडल के परियोजना परिक्षेत्र रामपुर के खमतरा सर्किल के आमराडांड बीट के खेत में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, बांधवगढ टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुआ का किया रेस्क्यू,इलाज के लिए मुकुंदपुर टाइगर सफारी भेजा जाएगा।