logo

नहीं थम रहा अवैध रेत का उत्खनन, पुलिस ने जप्त किया एक ट्रैक्टर

Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ उमरिया जिले में अवैध रेत उत्खनन का मामला लगातार सामने आ रहा है। जहां रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. हालांकि इस पर कार्यवाही भी हो रही है लेकिन वह कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है। आपको बता दें कि उत्खनन संबंधित विभाग को खनिज विभाग के अंतर्गत रखा गया है. लेकिन खनिज विभाग सिर्फ आंख बंद करके बैठा हुआ है उसका काम दूसरे विभाग के लोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक बार फिर से पुलिस ने कार्रवाई की है और एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। दरअसल पूरा मामला आज 2 फरवरी का बताया जा रहा है जहां मुखबीर की सूचना के आधार पर अर्जुनी पहाड़िया रोड भोला बैग के खेत के पास से अवैध रेत की चोरी लाल रंग के मस्से ट्रैक्टर के द्वारा की जा रही थी जिसके पीछे नीले रंग की ट्रॉली भी लगी हुई थी। जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी सीताराम यादव पिता कोमल प्रसाद यादव निवासी ग्राम पहाड़िया चौकी घुंघटी थाना पाली के कब्जे से रेत से लदी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है। जहां अपराध क्रमांक 379 की आईपीसी की धारा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है। वही इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के निर्देशन में कार्यवाही की गई जहां चौकी प्रभारी घुघटी भूपेंद्र पंत प्रधान आरक्षक लखन पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Top