logo

हेलमेट पहन कर आया था लुटेरा

Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह) ✍️✍️ एसपी आफिस से चंद कदम दूर हंसिए की नोक पर हुई बैंक लूट हेलमेट पहन कर आया था लुटेरा बैंक पर जांच करते पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व मौजूद अन्य पुलिसगण पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा पंतनगर में शुक्रवार दिन के सवा बारह बजे एक बाइक सवार द्वारा हंसिए की नोक पर आठ लाख तिरपन हजार रुपए लूट लिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। दिन दहाड़े हुई इस लूट से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। बैंक लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अमरेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल घटना स्थल पर पहुंच गए। दोनों ही पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ किया और लुटेरे की तलाश में पांच पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द लुटेरे को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करने का निर्देश दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को हमेशा की तरह बैंक में जमा निकासी का कार्य हो रहा था। उसी दौरान पौने बारह बजे के लगभग एक युवक हेलमेट लगाकर बैंक में घुसा। कुछ देर तक वह इधर-उधर घूमता रहा। बैंक में भीड़-भाड़ खत्म होते ही एकांत देखकर वह सीधा कैशियर के पास गया। कैशियर श्वेता गौड़ ने युवक से हेलमेट हटाने को कहा, इसी दौरान युवक ने कैशियर की गर्दन पर हंसिया रख दिया। भयभीत होकर कैशियर ने रुपए बैग में रखकर उसे दे दिया। रुपए से भरा बैग लेकर युवक तुरंत फरार हो गया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लुटेरे की तलाश में पांच टीमें लगाई गई है। जनपद के अतिरिक्त पड़ोसी जनपद के थानों को भी एलर्ट किया गया है। लुटेरे का हुलिया बताया गया है। जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

Top