logo

चेन स्नेचिंग के अतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश में देते थे लूट की घटनाओं को

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) नीमच के थाना नीमचसिटी क्षेत्रांतर्गत आने वाले इन्द्रानगर से पैदल जाती महिला के गले से सोने की चेन छीनने वाले अतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 27 दिसंबर को दोपहर नीमच सिटी क्षेत्रांतर्गत इन्द्रानगर से पैदल जाती वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनकर ले जाने वाले 02 अतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार कर लूटी गई सोने की 1.5 तोले की चेन जप्त की है । आरोपियों ने फरियादिया सोहनबाई पति जगदीशचंद्र चौधरी उम्र 72 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर के साथ कालोनी मे ही पैदल जाते वक्त गले में पहनी सोने की चेन चोरी करने के आशय से पकड़ी जो फरियादिया के द्वारा पकड ली गई।जो एक टुकड़ा फरियादिया के पास व दुसरा टुकडा दो अज्ञात बदमाश चुराकर ले भागे। उक्त घटनाक्रम पर फरियादिया द्वारा थाना सिटी पर आकर रिपोर्ट की जिस पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 679/23 धारा 356, 379 मादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कई और वारदातें भी कबूली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी माध्यम से आरोपीयों के संबध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया। गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते जानकारी प्राप्त हुई कि अतर्राज्यीय गिरोह भीलवाड़ा राजस्थान निवासी आकाश सांसी व अरबाज मंसूरी नाम के अतर्राज्यीय आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते है जिनके ठिकाने का पता कर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग ठिकाने पर रैलमगरा, भीलवाडा, राजसमसंद, ब्यावर आदि स्थानो पर दबिश दी गई जो आरोपी आदतन व चालाक होने से फरार हो जाते थे तथा आरोपी आकाश सांसी के विरुद्ध थाना प्रतापनगर भीलवाडा में चेन स्नेचिंग व चोरी के कई अपराध दर्ज है तथा वर्तमान में उक्त दोनो आरोपियो को थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा के अप 06/24 धारा 452. 384, 323 366-ए भादवि एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किय गया है। जिन्हे वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना नीमच सिटी के अपराध में गिरफ्तार कर पूछताछ करते दिनांक 27-12-2023 को दोपहर 1-30 बजे उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो आरोपियो की निशादेही से लूटी गई सोने की चेन को जप्त किया गया। तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल थाना सुभाष नगर के अपराध में जप्त की गई है। आरोपियो से पूछताछ करते आरोपियो के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद बस स्टैण्ड पर अगल अगल दो चेन स्नैचिंग, राजसमंद में सोने की चेन स्नैचिंग, अजमेर में एक मंगलसूत्र लूटने की वारदात करना कबूल किया गया

Top