logo

रोहनिया में बाघ ने घर में बंधे 4 मवेशियों का किया शिकार, गांव में बाघ की दहशत

Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ उमरिया जिला के बाधवगढ़ नेसनल पार्क अंत्तर्गत धमोखर रेंज में इन दिनों बाघ भोजन की तलाश में इंसानों और पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं, ऐसा ही एक मामला रोहनिया का सामने आया है, जिसमे बाघ ने 03 फरवरी की सुबह 3.00से 4.00 बजे के करीब बीट रोहनिया ,धमोखर रेंज के एक घर में बंधे 4 मवेशियों को अपना शिकार बनाया है जिसमे 2 गाय और 2 बछड़ों को मौत हुई हैं। पशुमालिक शुखलाल सिंह ने बताया की सुबह घात लगाए बाघ ने घर में घुसकर बाड़े में बंधे मवेशियों का शिकार किया है, अब बाघ घर में घुसने लगा है, अब घर में रहने में भी डर लगता है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, मामले की जांच के लिए वन अमले ने घटनास्थल पर पहुंचकर उचित कार्यवाही शुरू कर दी है।

Top