Neemuchhulchal ✍️✍️(चचोर से दशरथ माली की रिपोर्ट) चचोर।तहसील रामपुरा। जिला नीमच ।मध्य प्रदेश। गांधी सागर जलाशय मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी झील है और यहां पर हजारों यात्रियों को आना-जाना प्रतिदिन रहता है। रामपुरा तहसील के चचोर गांव के पास लोटवास मगरा से गरोठ तहसील के उमरिया बालोदा घाट पर दोनों तहसीलों में लगभग भारी सवारी का आदान-प्रदान होता है पर इसी बीच आरटीओ ने जो परमिट जारी कर रखे हैं उन परमिटों के बावजूद भी अवैध वोटो का संचालन लगभग दो दिनों से देखने में मिल रहा है।। शाम के समय वोटो का समय 5:15 उमरिया से और 6,:10 लोटवास मगरा से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी दो दिनों से एक अवैध वोट जो इस समय के बाद से ,आना शुरू हुई है। जिसका परमिट है या नहीं पर यह बोट शाम के समय पहले कभी देखने को नहीं मिली है। और इसका समय सारणी में भी कहीं पर भी समय अंकित नहीं है। कृपया आरटीओ प्रशासन इस और ध्यान दें। अगर समय पर इस और आरटीओ ने ध्यान कोई कार्रवाई नहीं की तो। तो मोटर बोट मालिकों के बीच जंग छिड़ सकती है।कोई बड़ी अनहोनी हो सकती हैं ।जो की बहुत बड़ा रूप ले सकती है।क्योंकि दिन ब दिन मोटर वोट मालिको का आतंक गांधी सागर में बढ़ता ही जा रहा है। जब अवैध बोर्ड संचालित हो रही है शाम के 6:30 बजे बाद तो रात के अंधेरे में क्या हो रहा है ।उसका किसी को कोई अंदेशा नहीं है। उसे देखते हुए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है