Neemuchhulchal ✍️ नीमच। कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता रात्री में अनाज व्यापारी की दुकान से चद्दर उचकाकर नकबजनी करने वाले चोर गिरोह के विरूध्द थाना कुकडेश्वर की प्रभावी कार्यवाही घटना में चोरी गया मश्रुका सहित आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा श्री विमलेश ऊड़के के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेवर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा अनाज व्यापारी की दुकान से चौरी करने वाला एक आरोपी मय मो.सा. के गिरफ्तार *घटना का संक्षिप्त विवरण* थाना कुकडेश्वर पर फरियादी संजय मुजावदिया निवासी कुकडेश्वर ने रिपोर्ट की थी कि रामपुरा रोड कुकडेश्वर स्थित उनकी अनाज की दुकान से रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8 बोरी धनिया किमती 22,500 रूपये व अजवाईन सहित नगदी राशी चौरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुकडेश्वर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में संदिग्ध कैलाश पिता रमेश बाछडा उम्र 25 साल निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर को पुलिस हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने अपने साथी अंशुल पिता दिनेश बाछडा निवासी मोया व संजु पिता दल्ला बाछडा निवासी मोया के मिलकर रामपुरा रोड कुकडेश्वर स्थित संजय मुजावदिया की अनाज दुकान के पीछे से चढर उचकाकर दुकान में रखी 8 बोरी धनिया किमती 22,500 रूपये व अजवाईन सहित गल्ले मे रखी नगदी राशी चौरी की थी। जिस पर आरोपी कैलाश बाछडा को गिरफ्तार कर आरोपी कैलाश बाछडा की निशादेही से आरोपी कैलाश बाछडा के कब्जे से घटना मे चोरी किया हुआ मश्रुका मय घटना में प्रयुक्त मो. सा. हीरो एचएफ डिलक्स क्र. MP 44 MM 4195 के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में सहआरोपी अङ्गुल पिता दिनेश बाछडा निवासी मोया व संजु पिता दल्ला बाछड़ा निवासी मोया की तलाश जारी। *सराहनीय कार्य* - थाना प्रभारी कुकडेश्वर जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम सउनि तेरसिंह अलावे, प्र.आर. 142 विरेन्द्रसिंह राठौर, आर. 486 दीपक परमार, आर. 446 भूरसिंह डोडियार, आर.555 लालबहादुर भाटी, आर. 582 जितेन्द्र गुर्जर, आर. 373 सुनिल भुरिया की सराहनीय भूमिका रही।