Neemuchhulchal ✍️ ✍️ समाजसेवी अशोक अरोड़ा के समर्थन में प्रेस क्लब ने सौंपा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्रकार साथी संजय गौड़ की झूठी शिकायत के खिलाफ भी हुआ प्रेस क्लब लामबंद नीमच। नीमच जिले में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए एवं समाजसेवी अशोक अरोड़ा गंगानगर पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध स्वरूप प्रेस क्लब जिला नीमच ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को सौंपा। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय चौधरी ने महामहिम राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि नीमच एक शांतिप्रिय स्थान है कुछ विधर्मियों द्वारा इसकी फिजा को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया है। नीमच के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसाई अशोक अरोड़ा गंगानगर पर हुआ प्राणघातक हमला कायराना एवं निंदनीय है। इस हमले से नीमच की शांति भंग हुई है एवं आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग और प्रबुद्ध जनों के बीच भय का माहौल व्याप्त कर गया है। नीमच की जनता को भय मुक्त करने के लिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी एवं समस्त पत्रकार साथियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और नीमच की फिजा को खराब नहीं होने देने की बात को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही एक अन्य ज्ञापन में पत्रकार साथी संजय गौड़ के खिलाफ साजिश रूप में कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा की गई झूठी शिकायत का विरोध किया गया। जिसमें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बेवजह बनाये जा रहे दबाव के विरोध में न्याय की अपील की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय चौधरी, उपाध्यक्ष अफजल कुरेशी, सचिव गोपाल मेहरा, सहसचिव आशीष बंग, कोषाध्यक्ष विनोद गोठवाल, कार्यकारिणी सदस्य इमरान खान, भगत मांगरिया, वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव, अविनाश जाजपुरा एवं प्रेस क्लब के सदस्य बबलू चौधरी, कुशल चौधरी, मनीष सोनी, संजय गौड़, गिरजा शंकर परिहार, आनंद अहिरवार समेत कई पत्रकार साथी गण उपस्थित थे।