Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) नीमच :- सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निपानिया व नेवड़ के बीच इट भट्टा के यहां बोलेरो कार व बाइक की जोरदार भिड़त में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गए। मिली जानकारी अनुसार सरवानिया महाराज निवासी मनीष कहार आज सुबह दुकान मालिक के साथ इंदौर शादी में जाने के लिए सरवानिया से नीमच जा रहे थे की नेवड निपानिया के बीच बोलेरो कार से बाइक की टक्कर हो गए जिसमे सरवानिया निवासी 19 वर्षीय मनीष उर्फ भोला पुत्र भेरूलाल कहार की मोके पर मौत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहा से शव परिक्षण के बाद परिजनों को सोंपा जायेगा। वही पुलिस ने अज्ञात बोलेरो वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।