logo

अब रंगे हाथ रिश्वत लेते जनपद के CEO गिरफ्तार,लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के कर के लिए जनपद से सामने आई है जहां जनपद पंचायत करकेले में पदस्थ सीईओ के द्वारा ली गई रिश्वत मामले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमें सीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत की सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरवाह के सरपंच प्रमोद यादव से एसबीएम खाते से राशि आहरण करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। इसी मामले को लेकर जब सरपंच ने सीईओ रिश्वत दी है इस दौरान लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा धर पकड़ के कार्यवाही की गई है। जिसमें सीईओ प्रेरणा परमहंस को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त की टीम आगे की कार्यवाही में जुटी है। लोकायुक्त टीम की कार्यवाही करकेली जनपद की सीईओ प्रेरणा परमहंस के उमरिया मुख्यालय कंट्रोल रूम के पास उनके निवास पर की जा रही है। सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा अपने आवास में बहेरवाह सरपंच प्रमोद यादव से रिश्वत ली गई है

Top