नीमच , 28 फरवरी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता आज अपने चिरपरिचित अंदाज में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और गेट पर सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर कृषणावली नदी के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता की मांग एवं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के कारण मोदी जी के त्यागपत्र की मांग के साथ कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को ज्ञापन दिए। आप कार्यकर्ताओ ने दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय के बाहर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी तत्पश्च्यात कलेक्टर कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना देकर दोनों मानगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नगरपालिका प्रशासन एवं केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये को कोसा साथ ही सीबीआई ,आईटी ,ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओ का दुरुपयोग रोकने की मांग की। आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की एक और पुरे देश में स्वछता आंदोलन को लेकर दिखावा हो रहा है वही पर नीमच में भी भाजपा की ही नपा अध्यक्ष होने के बाद भी कृष्णवल्ली नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और पूर्णरूपेण गंदे नाले में तब्दील हो गई है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है की स्वछता को लेकर नीमच नपा कितनी निष्क्रिय है। अग्रवाल ने मोदी जी के त्यागपत्र की मांग के सम्ब्नध में कहा की मोदी जी ने सत्ता जनता को झूठ बोलकर हथियाई थी उन्होंने कहा था की सबकेखाते में 15 15 लाख रूपये आएंगे , काला धन लेकर आयूंगा , नोटबंदी से काला धन बहार आएगा , चौकीदार बनकर कार्य करूंगा वो अलग बात है की वो किसके चौकीदार बने यह सोचने का विषय है क्यूंकि पुरे देश में सरकारी सम्पतियो को बेचकर निजीकरण कर अडानी अम्बानी की सेवा की जा रही है ,महंगाई कम करूंगा , रोजगार का सृजन करूंगा जैसे कई झूटी घोषणाएं कर मोदी जी ने देश की जनता को दिग्भ्रमित कर झूठा अस्वासन दिया था अब वक्त आ गया है की उनकी बाते और वादे दोनों ही झूटी निकली इसलिए उन्हें तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के सम्पूर्ण देश में तीव्रता से हो रहे विस्तार से घबराकर आप के नेताओ के ऊपर झूठे मुकदमे लादकर संविधानिक संस्थाओ का दुरुपयोग कर गिरप्तार कर रही है जिसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते है और विरोध स्वरुप आज मोदी जी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज करवाते है। इसी कड़ी में हमने आज कलेक्टर कार्यालय के बहार मुख्य सड़क पर मोदी जी का पुतला दहन कर तानाशाही रवैये का विरोध किया। आज के विरोध प्रदर्शन में आप के नवीन कुमार अग्रवाल , अशोक सागर , चंद्रेश सेन , बालचंद वर्मा , रिजवाना खान , सुरेश गुजरिया , अनिल पिपलादिया , हैदर अली , नंदकिशोर पाटीदार, जोसफ जडसन , जाकिर हुसैन एवं अन्य आप साथी उपस्थित रहे।