logo

पिहानी मिनी पंजाब नेशनल बैंक के लूट कांड में फरार चल रहे 10 हजार के तीन इनामी गैंगस्टर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Neemuchhulchal ✍️✍️ पिहानी पुलिस ने क्षेत्र के सरेहजू गांव के निकट हुई पंजाब नेशनल मिनी बैंक लूट कांड में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी तीन गैंगस्टर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियारों कों भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देशन कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ , उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, उप निरीक्षक मुइईन अहमद , कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील त्रिपाठी, कांस्टेबल नितिन तोमर ,मनुज चौहान, रिंकू ,शिवम यादव ने वांछित इनामी गैंगस्टरबदमाशों की अभियान जारी कर अलग-अलग स्थान से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। बदमाशों को मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया है। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि सूरज पुत्र नन्हेलाल नि0 मो० भगवंतपुर कस्बा व थाना पाली ,अमन शुक्ला उर्फ भोला पुत्र रामरूप शुक्ला नि० मो0 सुलहसराय कस्बा व थाना पाली व सूरज पुत्र रामविलास मोहल्ला विरहाना पाली को शारदा नहर पुल हरैया,शाहबाद तिराहा,चठिया तिराहा से तमंचा जिंदा कारतूसों के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। कुछ माह पूर्व में इन्हीं तीनों ने पिहानी मेंमिनी पंजाब नेशनल बैंक बड़ा चौराहा के संचालक रामवीर के साथ सरेहंजू गांव में लूट की थी। उस समय पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह वीडियो शिल्पा कुमारी व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने तत्काल घटना का खुलासा किया था।

Top