logo

शहर के अंदर मांस मछली बेच रहे व्यक्ति को मना करने पर की गई मारपीट

Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले की पाली में शहर के अंदर मांस मछली का विक्रय हो रहा था जिसको लेकर एक व्यक्ति मना करने के लिए उसके पास गया। जहां उस व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया है। जहां मारपीट होने के बाद थाने में जाकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है और कार्यवाही की माग की है। यह था पूरा मामला दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले की पाली क्षेत्र अंतर्गत का बताया गया है जहां फरियादी स्वपनिल शुक्ला पिता श्री बृजकिशोर शुक्ला उम्र 26 साल निवासी वार्ड क० 10 सगमनिहा मोहल्ला पाली का हमराह राशिकात शुक्ला पिता श्री रमाकात शुक्ला वार्ड क० 10 झिरिया मोहरी पाली के साथ थाना उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया है। फरियादी स्वपनिल शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों मेरे पिता श्री बृजकिशोर शुक्ला सुबह करीब 09.30 बजे रिस्तेदारी में शहडोल गये है। मैं व मेरी मम्मी श्रीमती नीरज शुक्ला घर में थे। मेरी मम्मी करीब शाम करीब 07.00 बजे मोहल्ले तरफ घूमने चली गई थी मैं घर में अकेला था। समय करीब 07.30 बजे शाम में पड़ोस में रहने वाले राजकुमार सिंह के साथ पोल्टी फार्म बोर्ड हटवाने की आपस में बात कर रहे थे। उसी समय कोई व्यक्ति शाहिल खान को फोन से बताया तब शाहिल खान मुझे फोन लगाकर अपनी चिकन दुकान के। पास बुलाया तब मैं शाहिल खान से बात करने के लिये घर के बाहर आया तब यह मुझे बिना बोले मा बहन की बुरी, बुरी गाली देते हुये अपनी दुकान से लोहे की रड हाथ में लिये आया और रड से मुझे मारपीट करने लगा तब में हल्ला गोहार किया तो राजकुमार सिंह, पुष्पराज सिंह, बिजेंद सिंह मार्को आकर बीच बचाव किये। तब वहा से शाहिल खान वहा से जाते जाते बोल रहा कि आज के बाद पोल्टी फार्म बोर्ड हटाने की बात किया तो जान से मारकर खत्म कर दूंगा की धमकी देते हुये अपने घर चला गया। मारपीट से मेरे बायें हाथ कलाई में दर्द व छीलनदार, बाये पैर के तलबे एवं बाये तरफ कमर में दर्द है। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाय। रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323,506 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

Top