logo

शासन एक और तो वृक्षारोपण करवाती हैं दुसरी और हरे भरे पेड़ों की बली चढ़ाती है।

Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर में कुकड़ेश्वर मनासा रोड से लगे शासकीय अस्पताल की दान दी हुई जमीन पर शासन द्वारा राजस्व विभाग के लिए नगर में टप्पा तहसील कार्यालय का निर्माण हो रहा है। जिसका निर्माण पूर्णता कि और होने पर बस स्टैंड से तहसील टप्पा जाने के बीच वाले रास्ते पर हरे-भरे बाबुल के पेड़ लगे हुए थे जिन्हें मुख्य तहसील टप्पा कार्यालय पर जाने के लिए कटवा दिए गए रविवार को दोपहर 1:00 बजे करीब तहसील टप्पा के सामने खड़े हरे भरे बाबुल के पेड़ों को काटा गया जिससे नगर परिषद द्वारा लगायें गयें रोशनी के लिए खड़ा पोल भी छती गस्त हुआ है।एक हो तो शासन वृक्षारोपण करवा रहा है वही दुसरी और शासन द्वारा हरे भरे पेड़ों की ही बलि चढ़ाई जा रही है। उक्त संबंध में नायब तहसीलदार नवीन छपरौले से छपरौली से बात करना चाही तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।इस संबंध में मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मेरे नॉलेज में नहीं है मैं इस मामले को दिखाता हूं।

Top