logo

जल संकट से मर रही है मछलियां

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( मुकेश अहीरवार की रिपोर्ट) जीरन क्षेत्र के अंतर्गत ग्वाल तालाब में पानी सूख जाने से बहुत सारी मछलियां मर चुकी है और कुछ ही गढ़ों में थोड़ा पानी भरा हुआ है वह भी सूख जाएगा जिससे बहुत सारी मछलियां और मर जाएगी इस बार भी पानी की अधिक कमी है पानी का दुरुपयोग नहीं करें जिससे किसी की जान चली जाए और अभी गर्मी का मौसम शुरू नहीं हुआ है और इस प्रकार के हाल अपने को दिख रहे हैं आगे आने वाले समय में और क्या होगा इस बात का हम पता ही नहीं लगा सकते हैं हमें पानी का सही उपयोग करना चाहिए और जगह-जगह पानी के छोटे-छोटे बर्तन छठ के ऊपर वह छांव में रखना चाहिए जिससे बहुत सारे पक्षियों की भी जान बच सके l

Top