logo

बजट में मनासा विधानसभा को 13.56 कि.मी. की 9 सड़कों के लिए मिले 13 करोड 22 लाख रूपए

Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार माना मनासा। मध्यप्रदेश सरकार के बजट में मनासा विधानसभा को 9 डामरीकरण सड़कों की स्वीकृति मिली है। कुल 13.56 कि.मी. लंबी उक्त सड़कों के लिए 13 करोड 22 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने उक्त सड़कों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह का आभार माना और क्षेत्रवासियों को सड़क निर्माण की सौगात मिलने की बधाई दी है। विधानसभा क्षेत्र में पड़दा से गंगाबावड़ी पहुंच मार्ग और मनासा कंजार्ड़ा रोड से डीकेन मार्ग (कंजार्ड़ा बायपास) सहित बजट में स्वीकृत सड़क की लंबे समय से मांग की जा रही थी। विधायक मारू की अनुशंसा पर पीडब्ल्यू विभाग ने उक्त सड़कों का प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा हुआ था। वर्तमान में भोपाल में मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है। सोमवार को विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें उक्त सड़कों की स्वीकृति मिल गई। 2.70 किमी लंबी पड़दा से गंगाबावड़ी सड़क के लिए 3 करोड 50 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। वहीं कंजार्ड़ा बायपास के लिए 1 करोड 5 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। करीब 1.02 किमी लंबा बायपास बनने से कंजार्ड़ा वासियों सहित आवागमन वालों को सुविधा होगी। इस तरह बजट सत्र में मनासा विधानसभा की 9 सड़कों के 13 करोड़ 22 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। इनकी दूरी कुल 13.56 कि.मी. है। विधायक मारू ने उक्त सड़कों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह का आभार माना और क्षेत्रवासियों को सड़क निर्माण की सौगात मिलने की बधाई दी है। इन मार्गो की मिली स्वीकृति पालड़ा से छोटा पालड़ा मार्ग दूरी 1.24 किमी लागत 115 लाख देवरान बायपास मार्ग दूरी 1 किमी लागत 101 लाख मनासा कंजार्ड़ा रोड से डीकेन मार्ग (कंजार्ड़ा बायपास) दूरी 1.02 किमी लागत 105 लाख बाक्या खेड़ा पहुंच मार्ग दूरी 1 किमी लागत 101 लाख पड़दा से गंगाबावड़ी मार्ग दूरी 2.70 किमी लागत 350 लाख प्रतापपुरा पहुंच मार्ग दूरी 1 किमी लागत 102 लाख बरडिया से भोपाली पहुंच मार्ग दूरी 1.60 किमी लागत 115 लाख मोकड़ी चौराहा से नगपुरा रोड दूरी 1.50 किमी लागत 135 लाख बसंतपुरा से बडोदिया दूरी 2.50 किमी लागत 198 लाख!!!! माननीय विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारु का बहुत बहुत धन्यवाद आभार Madhav Maroo Aniruddha Madhav Maru Anirudha Madhav Maroo

Top