Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक बसंत पंचमी का पर्व मनाया नगर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना व महा आरती कर मनाया इसी प्रकार बसंत ऋतु प्रारंभ होने पर आम के मोड व गेहूं की बालियां को मंदिरों में पूजा कर मंदिरों में चढ़कर प्रसाद वितरण किया गया।इसी क्रम में नगर के सभी शासकीय स्कूलों अर्धशासकीय स्कूलों में मां सरस्वती का पूजन का बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती के जन्म कल्याण महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस बार 14 फरवरी को दो संयोग होने से बसंत पर पंचमी के साथ पुरवामा हमले में शहीदो की याद में शहीद दिवस काला दिवस के रूप में मनाया तो मातृ पितृ दिवस के रूप में भी मनाया गया। बसंत पंचमी पर सभी और उल्लास पुर्वक वातावरण रहा पीले वस्त्र व पीला भोजन बना कर इस दिन वीणा वाणी को याद किया।