Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर निर्मल मूंदड़ा रतनगढ़) दिनांक 16 फरवरी को विशाल भजन संध्या व दिनांक 17 फरवरी को होगा शोभायात्रा का भव्य आयोजन नीमच आदिवासी भील समाज सेवा संगठन जिला नीमच के द्वारा मां शबरी माता मंदिर किला परिसर रतनगढ पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत रतनगढ़ में पहली बार जावद, सिंगोली तहसील स्तरीय मां शबरी जयंती महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर दिनांक 16 फरवरी शुक्रवार को रात्रि 8 बजे विशाल भजन संध्या शबरी माता आश्रम प्राचीन किला रतनगढ पर रखी गई है।साथ ही दिनांक 17 फरवरी शनिवार को प्रातः8 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर डेर वाले बालाजी मंदिर परिसर नीमच- सिंगोली रोड रतनगढ से आकर्षक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।जो डेर वाले बालाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर नीम की सड़क,मोती बावजी मंदिर, देवनारायण मंदिर, सदर बाजार, झंडा चौक, तैली मोहल्ला, छावनिया चौक, जाट रोड,पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी परिसर, राधा कृष्ण मंदिर, नीम की सड़क,नीमच सिंगोली रोड,बस स्टैंड होते हुए माता शबरी आश्रम रतनगढ किले पर पहुंच कर समाप्त होगी।जहां दोपहर 12 बजे बाद शबरी माता मंदिर रतनगढ़ किला परिसर में आदिवासी समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज सुधार विकास पर भी विस्तृत चर्चा का आयोजन भी रखा गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार भील, नीमच आदिवासी समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष देविलाल भील,एवं मां शबरी सेवा आयोजन समिति अध्यक्ष नंदलाल भील गुंजालिया,जिला पंचायत सदस्य मंजु बाई मांगीलाल भील, जनपद सदस्य गण भागचंद भील, लाभचंद,दिनेश भील आदि पदाधिकारीयो द्वारा की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान जावद विधान सभा क्षेत्र के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।नीमच आदिवासी भील समाज सेवा संगठन जिला नीमच के द्वारा मां शबरी महोत्सव के लिए गठित समिति में नंदलाल भील गुंजालिया को अध्यक्ष,कैलाश भील कस्मारिया को सचिव,सोहनलाल भील,सुरेश भील नयागांव,व्यवस्थापक जगदीश भील रतनगढ़,सह व्यवस्थापक सीताराम भील रतनगढ़,कोषाध्यक्ष सोहन भील सहित आयोजन समिति मां शबरी सेवा समिति रतनगढ के सभी पदाधिकारियों ने रतनगढ़ क्षेत्र के सभी महानुभावों से दो दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की अपील की।