Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के नौरोजाबाद मे एस.ई.सी.एल..जोहिला एरिया के विंध्या माइंस में बीते दिनों बंकर टूट जाने से प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हो गया, सूत्रों की माने तो बुधवार को शाम करीब 5 बजे के लगभग अचानक बंकर भरभरा कर जमीदोज हो गया,गनीमत यह रही की हादसे के दौरान बंकर के नीचे कोई भी कालरी श्रमिक मौजूद नहीं थे, और न ही कोई ट्रक मौजूद था,और बड़ी घटना होने से टल गईं,लगभग 36 घंटे से विंध्या माइंस मे उत्पादन ठप्प है कालरी प्रबंधन को बंकर के टूट जाने के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जोहिला एरिया के पिनौरा सबेरिया अंतर्गत विंध्या माइंस मे बुधवार को उत्पादन का कार्य चल रहा था, की अचानक लगभग 5 बजे के आस पास बंकर भर भरा कर जमीदोज हो गया,जिस कारण प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हो गया है यह घटना शाम को सिप्ट बदलते समय हुई थी,बंकर टूटने की सूचना फ़ैलते ही एस ई सी एल जोहिला प्रबंधन मे ह्ड़कंप मच गया,सबेरिया आरुप बनर्जी सुरक्षा गार्डो सहित तत्काल मौके पर पहुँच गए,और घटना के कारण का पता लगाना शुरू कर दिया गया,48 घंटे बीत जाने के बाद भी खदान मे बेल्ट आपरेट चालू नहीं हुआ, सूत्रों की माने तो अभी 6 माह पूर्व ही बंकर के मेंटेनेंस का वर्क आर्डर हुआ था, और प्रबंधन के द्वारा बंकर के मेंटेनेंस कराने मे केवल खाना पूर्ति ही की गईं थी, इससे पूर्व भी बंकर के मेंटेनेंस करने का कई बार वर्क आर्डर हुआ था लेकिन प्रबंधन के द्वारा बंकर के मेंटेनेंस कराने मे केवल खाना पूर्ति ही कई गईं थी, अगर बंकर का सही ढंग से प्रबंधन के द्वारा मेंटेनेंस कराया गया होता तो ऐसी घटना नहीं हुई होती, ज़ब इस घटना के सबंध हमारे संवाददाता ने पिनौरा सबेरिया आरुप बनर्जी से बात करनी चाही तो उन्होंने ने हमें किसी भी प्रकार का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा,