logo

दुर्घटना में दुःखद निधन के बाद पिता द्वारा पुत्र के नाम फाउंडेशन, शुरुआत में किया वृक्षारोपण

Neemuchhulchal ✍️✍️ नीमच। शहर की एक ऐसी घटना जिसने क्षेत्र वासियों का दिल दहला दिया। दुःखद निधन के बाद पिता ने पुत्र के नाम एक फाउंडेशन बना कर किया समाजसेवा का कार्य। शहर के शास्त्री नगर में रहने वाले 18 वर्षीय श्रेयांश जैन पिता एडवोकेट पटेल सुनील जैन का 11 फरवरी 2024 को ग्वाल टोली अंतर्गत रोड़ हादसे में दुःखद निधन हो गया था। श्रेयांश हमेशा हँसता खेलता व मस्ती मिजाजी लड़का था। इसके साथ साथ वह पढ़ाई में भी बहुत इंटेलिजेंट था। जिसके कारण उसको स्कूल में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी मिला था। श्रेयांश छोटी उम्र का होकर भी सेवा परोपकार के कार्य भी करता था। इतनी छोटी उम्र में दुःखद निधन के बाद उसके पिता सुनील पटेल द्वारा उनके पुत्र के नाम श्रेयांश जैन फाउंडेशन बनाया। जिसमें उनके द्वारा पांच लाख रुपए फाउंडेशन में डालकर शुरुआत की। इस फाउंडेशन का उद्देश्य सेवा व शिक्षा हेतु कार्य करना रहेगा। वही संस्था की शुरुआत करते हुए साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्रेयांश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जहाँ श्रेयांश के घर समीप पार्क में नीमच नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, समाजसेवी संतोष चोपड़ा, सुनील पटेल, परिवारजन एवं कॉलोनी के रहवासीयों के हाथों से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कोमल पुरोहित, संगीता जायसवाल, स्नेहलता कांठेड़, अनिता जायसवाल, रेखा पाटीदार, राजश्री जायसवाल, टीना पाटीदार, कल्पना शर्मा, विनिता कोटेड, रेखा कांठेड़, सपना चौधरी, सीमा पाटीदार, मिनल जायसवाल, सरस्वती पाटीदार, नीतू बाइसा, विवेक कटारिया, संजय पंवार, राजेश खंडेलवाल, सुनील जायसवाल, प्रवीण पाटीदार, अरविंद जायसवाल, अमित, कलश, नीरज जैन, मोतीलाल चौपड़ा, सुरेंद्र जैन, पराग जैन, प्रवेश पाटीदार, नीरज जैन, सुरेन्द्र जैन, पराग, अनिल पुरेल, सुनीता जैन, श्रेया कांठेड़, प्रियांशी जैन, प्रियल जैन आदि उपस्थित थे।

Top