logo

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने ससुराल में खाया जहर गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में इलाज जारी।

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) नीमच। शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगीचा नंबर चार इलाके में आज एक 35 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया ।इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई ।तत्काल सुसराल पक्ष के लोग और पड़ोसी उसे लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवक इमरान पिता इकबाल हुसैन कुरेशी उमर 35 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान का रहने वाला है। जो कुछ दिन पूर्व अपनी ससुराल बगीचा नंबर चार नीमच में रहने आया था। जहां उसने आज जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों और पड़ोसियों की मदद से उसे नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का अपने ही माता-पिता और जीजा से विवाद चल रहा था। इस संबंध में उसके द्वारा चित्तौड़गढ़ के थाने में भी शिकायत 9 फरवरी को करवाई थी। उसके बाद से वह नीमच आकर रहने लगा था। फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Top