logo

रावली कुड़ी में लगी आग रामपुरा दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ रावली कुड़ी चारण बस्ती में एक किसान के बाड़े में आग लग गई जिसे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया रह वासियों ने इसकी सूचना रामपुरा नगर परिषद को अवगत कराया तुरंत नगर परिषद की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आप पर काबू पाया मिली जानकारी के अनुसार रावली कुड़ी के चारण बस्ती में किसन पिता अहिदान चारण निवासी रावली कुड़ी के बाड़े में पशुओ रखे चारे में एकाएक आग लग गई जिसके कारण अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया सूचना पर रामपुरा नगर परिषद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया दमकल की टीम में पायलट नागेश परिहार एवं फायरफाइटर सचिन धुलिया की अहम भूमिका रही

Top