logo

जालोर से आहोर तक निकाली कांग्रेस की पैदल यात्रा

रिपोर्ट - श्रवण लुकड ( जालोर )कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा हाथ सेजोड़ो हाथ यात्रा के तहत जालोर से आहोर तक जन अभाव निराकरण आयोग अध्यक्ष पुखराज पाराशर के नेतृत्व मे निकाली गई । पुखराज पाराशर ने गोदन मे मंच को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का संदेश दिये है जिसमे एक कांग्रेस पार्टी है जो विकास के लिए भागीदारी निभा रही है । राजस्थान मे कांग्रेस सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाए सभी लोगो को फायदा मिल रहा है । इस दौरान जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह राठौर, पीसीसी सदस्य उमसिंह , पूर्व प्रत्याशी सवाराम पटेल, पूर्व जिला प्रमुख मंजु मेघवाल, युवा नेता खीमाराम चौधरी, पूर्व विधायक रतन देवासी , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश मेघवाल, प्रवीण लुकड आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Top