logo

जूते ने खोला हत्या का राज शराब के नशे में आरोपियों ने वृद्ध को उतारा था मौत के घाट

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) जूते ने खोला हत्या का राज शराब के नशे में आरोपियों ने वृद्ध को उतारा था मौत के घाट,प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस ने किया खुलासा। रिपोटर हुकुम सिंह उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बिछिया में वृद्ध का शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है बता दें बीते 8 जनवरी को मनुआ अगरिया की हत्या मामले पुलिस ने डेढ़ महीने की गहन विवेचना के बाद हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, घटना के संबंध में जारी प्रेस नोट के मुताबिक आरोपियों उदय लाला अगरिया एवं नारायण अगरिया ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, खास बात यह की पुलिस को आरोपियों तक पंहुचने में मृतक के पास मिले जूतों ने बड़ी सफलता दिलाई, आरोपियों ने हत्या का अपराध कबूल किया जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, एसपी निवेदिता नायडू ने बताया है की इस सनसनी खेज वारदात के सामने आने के बाद से ही पुलिस लगातार अपराध में शामिल आरोपियों की तलाश ने जुटी रही कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका है।

Top