logo

गांजे लें जाते तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार भरौली पुलिस चौकी की कार्यवाही

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के भरौली थाना पुलिस चौकी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक द्रव्य गांजा की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,आरोपी सुमित शुक्ला निवासी जयसिंहनगर एवं सिद्धार्थ मिश्र निवासi मझगंवा के द्वारा अपाची मोटर साइकिल से गांजा की तस्करी कर रहे था,आरोपियों के द्वारा बोरी में भरकर गांजा बरबसपुर से सरसवाही ले जाया जा रहा था,जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह ने बताया है आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रुपए का मशरुक्का बरामत किया है और आरोपियों को जेल भेजा गया है

Top