logo

मनासा के समाजसेवी मंगेश जी संगई द्वारा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली) आज विधानसभा क्षेत्र के गांव हतुनिया में समाजसेवी स्व. श्री लक्ष्मीनारायण जी राठौर ( तलाऊ ) की स्मृति में आयोजित सुन्दर लक्ष्मी क्रिकेट प्रीमियर लीग के शुभारंभ में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों से संवाद उनका मलोबल बढ़ाया और सभी खिलाडीयो हार्दिक बधाई शुभकामनाये दी। युवा साथी द्वारा दिये गए मान-सम्मान के लिए धन्यवाद व आयोजन टीम का आभार l ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को लेकर युवाओं में बहुत जुनून है, छोटे छोटे गॉंव में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का ये जूनून काबिले तारीफ हे।

Top