Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर निखिल सोलंकी) नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा को नेतृत्व में अंधे कत्ल का पर्दाफाश किये जाने हेतु अलग अलग टीमे गठित की गयी। जिस पर मुखबिर तंत्र व अन्य साक्ष्यों के आधार पर लगातार पुछताछ व पतारसी की गई एवं सायबर सेल की मदद प्राप्त की गई। जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और भरभड़िया में हुए अंधे क़त्ल एक पर्दाफाश किया गया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07-08 फरवरी 2024 को फरियादी कारूलाल पिता हजारीलाल पाटीदार निवासी भरभडिया थाना नीमच केंट ने रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम भरभडिया रहता हूँ। मैं व मेरे बडे भाई शम्भुलाल पिता हजारीलाल पाटीदार उम्र 55 साल निवासी भरभडिया अलग-अलग मकान में रहते है।* *शम्भुलाल व उसका लडका अर्जुन अपने मकान में सो रहे थे और मैं अपने मकान में सो रहा था। रात्री में 12.30 बजे मेरे भतीजे अर्जुन की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई की चोर आ गये चोर आ गये तो मैं घर से उठकर बाहर आया। मेरे भतीजे अर्जुन बाहर चिल्लाता हुआ पंचायत की तरफ जा रहा था और बोल रहा था की चोर पंचायत की तरफ भागे है। मैं गया और वापस अपने भाई शम्भुलाल के घर में जाकर देखा तो शम्मुलाल जी खून में लतपथ बिस्तर पर नीचे पड़े थे और पास में कुल्हाडी पडी थी। अन्दर वाले कमरे में लोहे की पेटी में से सामान बाहर निकला बिखरा पड़ा था। कोई अज्ञात आरोपी द्वारा मेरे भाई शम्भुलाल को सिर में कुल्हाडी की मारी जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट होकर सिर से खून निकल रहा था। उसी समय बलराम पिता डम्मरलाल पाटीदार व अन्य आसपास के लोग भी आ गये थे। फिर शम्भुलाल को जिला चिकित्सालय नीमच लेकर आये जहाँ डॉक्टर द्वारा देख कर बताया गया कि शम्भुलाल की मृत्यु हो गयी है। अज्ञात आरोपी द्वारा मकान में घुसकर मेरे बडे भाई शम्भुलाल की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। रिपार्ट पर थाना अपराध क्रमांक 48/24 धारा 458, 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना में मुखबिर तंत्र व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पुत्र अर्जुन पाटीदार से सघनता से पुछताछ करते आरोपी द्वारा बताया कि उसके पिता शंभुलाल के द्वारा नशे करने हेतु रूपये नही देना एवं उसकी शादी नही करना से रूष्ट होकर आरोपी द्वारा पिता की हत्या करने की योजना बनाई। उसी तारतम्य में पिता को उसने पिता अपने कमरे में सुलाया और सोते समय रात में कुल्हाडी से उसके सिर पर चोट पहुंचाई जिससे गंभीर चोट आई। जिससे काफी खुन बह गया एवं पुलिस एवं गांव वाले उस पर शक न करे इस कारण आरोपी ने चोर-चोर की आवाज लगाई व घर में रखी पेटी का सामान भी बिखेर दिया। जिससे ऐसा प्रतीत हो की चोरो द्वारा उसके पिता की हत्या की गयी है जिससे की पुलिस भी भटक जाए गिरफतार आरोपी- अर्जुन पिता शंभुलाल पाटीदार उम्र 24 साल निवासी भरभडिया नीमच केंट उक्त सराहनिय कार्य में निरीक्षक सौरभ शर्मा थाना प्रभारी नीमच केंट, उनि शिशुपालसिंह गौर, उनि लक्ष्मणसिंह, उनि शशिकला चौहान, सउनि नागुराम परमार, सउनि श्यामलाल नागलोथ, सउनि एम एल मकवाना, प्रआर श्रीपाल सिंह, प्रआर राजेश शर्मा प्रआर आजाद सिंह, आर राजेश चौधरी, सायबर सेल नीमच के प्रआर प्रदीप शिदें, आर लखन, आर कुलदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा