Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले की नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गईं है मिली जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा ग्राम नरवार निवासी धन कुमार पिता रामशरण वैष्णव उम्र 28 वर्ष एवं अफसर अली पिता स्व अनवर अली उम्र 38 वर्ष निवासी कंचन पुर को गिरफ्तार किया गया, उक्त कार्यवाही मे आरोपियों के कब्जे से नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा 150 शीशी कोरेक्स एवं लगभग 2 किलो गांजा जप्त किया गया, नौरोजाबाद पुलिस ने दोनों आरोपीयो के खिलाफ धारा 8/20,21,22, NDPS act एवं 13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गईं है नौरोजाबाद निरीक्षक अरुणा द्विवेदी ने नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ की गईं कार्यवाही के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर सूचना के अनुसार कंचन पुर निवासी अफसर अली जो कोरेक्स और गांजे का व्यापार करता है जिसको कोरेक्स और गांजे की सप्लाई करने के लिए धन कुमार वैष्णव निवासी नर वार आने वाला है मुखबिर के बताएं अनुसार हमलोगो के द्वारा स्कूल परसेल मोड़ पर घेरा बंदी कर धन कुमार वैष्णव को अफसर अली को लगभग 2 किलो गांजे की सप्लाई देते हुए पकड़ा गया , तथा अफसर अली के घर से नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा 150 शीशी कोरेक्स भी बरामद किया गया, उक्त कार्यवाही मे मुख्य रूप से नौरोजाबाद नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक रसिया साकेत, अमित पटेल, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, प्रमोद पटेल, अवधेश यादव, अतुल मिश्रा, अभिलाष शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, देवेंद्र चौधरी, रावेन्द्र मौर्य महिला आरक्षक साहिन बी की भूमिका सराहनी रही