logo

भाजपा जिलाध्‍यक्ष पवन जी पाटीदार लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा के बूथों प्रवास पर रहेंगे

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) 2 मार्च शनिवार नीमच विधानसभा के दक्षिण मण्डल में बूथ नं. 233 अमावली जागीर में प्रात: 11 बजे से दोप 1 बजे तक व बूथ नं. 237 बरकटी में दोप 2 बजे से 4 बजे तक लाभार्थीयों से संपर्क कर चर्चा करेंगे 3 मार्च रविवार मनासा विधानसभा के दीनदयाल मण्डतल में बूथ नं. 26 मातारूण्डी में प्रात: 11 बजे से दोप 1 बजे तक व बूथ नं. 27 रावतपुरा दोप 2 बजे से 4 बजे तक लाभार्थीयों से संपर्क कर चर्चा करेंगे 4 मार्च सोमवार जावद विधानसभा के रतनगढ मण्डल में बूथ नं. 107 दडौली में प्रात: 11 बजे से दोप 1 बजे तक व बूथ नं. 114 कुण्डला दोप 2 बजे से 4 बजे तक लाभार्थीयों से संपर्क कर चर्चा करेंगे इस दौरान समस्त बूथों में निवासरत पदाधिकारी व बूथ समिति व लाभार्थी उपस्थित रहे ।

Top