logo

फरियादी के घर से 02 लाख 50 हजार रूपये चोरी करने वाले अपचारी बालक को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ने में उमरिया पुलिस को मिली सफलता

Neemuchhulchal ✍️????️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) आरोपी अपचारी बालक से करीब 02 लाख रूपये का मसरूका बरामद उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत फरियादी देशराज सिंह कुशवाहा हाल निवासी वार्ड क्रमांक 05 पाली नें दिनांक 27.02.2024 को थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.02.2024 की शाम को फरियादी अपनी पत्नी को लेने रेल्वे स्टेशन गया था उसी दौरान पड़ोस का रहने बाला नीलेश सोनी मेरे घर पर था तो मैने जाते समय उससे कहा कि बच्चो एवं घर का ध्यान रखना मैं थोड़ी देर मैं वापिस आ रहा हूँ उसके बाद जब मैं घर वापिस आया तो नीलेश घर पर नही था और बच्चो नें बताया कि नीलेश भैया कही चले गये । मैने कमरे के अंदर जाकर देखा कि घर का सामान विखरा पड़ा था व दीवान के अंदर रखा स्टील का डिब्बा जिसमें 02 लाख 50 हजार थे वो गायब मुझे शक है कि नीलेश ही चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 122/24 धारा 454,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया । कार्यवाही का विवरणः- मामले की गंभीरता एवं फरियादी की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गया मसरूका की बरामदगी हेतु संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विवेचना टींम द्वारा आरोपी के संबंध में संभावित सभी स्थानो पर पूछताछ की गई एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिससे आरोपी अपचारी बालक के पुणे महाराष्ट्र में होने के सुराग हाथ लगे। पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अध. पुलिस पाली के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपी अपचारी बालक को पुणे महाराष्ट्र को पकड़ने एवं करीब 02 लाख रूपये के मसरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई । महत्वपूर्ण भूमिकाः- संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मदन लाल मरावी थाना प्रभारी पाली, उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, प्र.आर. चालक अजय परिहार, आर. अनिल पटेल एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Top