logo

दिन दहाड़े सुने घर मे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बाबू लाइन मे रविवार को एस ई सी एल मे ओवरमैन के पद पर कार्यरत अवध नारायण वर्मा के घर पर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया , जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को अवध नारायण वर्मा अपनी पत्नी रागिनी वर्मा के साथ दिन करीब 1 बजे अपने निजी काम से बिरसिंहपुर पाली गए हुए थे, ज़ब दोनों लगभग 5 बजे पाली से वापस नौरोजाबाद बाबू लाइन स्थित अपने घर पहुंचे, और सामने का दरवाजा खोलकर जैसे अंदर का नजारा देखा तो दोनों पति हक्के बक्के रह गए, उन्होंने देखा की अंदर रखा हुआ पूरा समान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है और आलमारी भी खुली हुई है और आलमारी मे रखे हुए पुरे सोने और चांदी के जेवरात गायब है तब अवध नारायण वर्मा के द्वारा अपने घर मे चोरी होने की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दी गईं, मामले की गंभीरता को समझते नौरोजाबाद पुलिस जांच मे जुट गईं है,अवध नारायण वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की चोरो के रविवार को दिन मे ज़ब मैं और मेरी पत्नी रागिनी वर्मा अपने निजी कार्य पाली गए हुए थे, और हमारे घर मे कोई नहीं था, तब अज्ञात चोरो के द्वारा घर के पीछे से दीवाल फांदकर पानी टंकी के रास्ते, किंचन मे लगी खिड़की का राड काट कर कमरे अंदर प्रवेश कर अलमारी को बाकायदा चाभी से खोलकर उसमे रखे हुए,दो नग सोने की चैन,सोने के चार सेट कान के झुमके, दो नग सोने के मंगल सूत्र,एक नग सोने का हार,चार नग सोने की चूड़ी,एक सोने का सिक्का,चार सोने की अंगूठी,एक नग सोने की बेंदी,सोने की नथ एक नग,सोने की मनचली एक नग,सोने की एक छोटी लॉकेट ,एक जोड़ी चांदी की पायजेब,एक नग चांदी का करधन,तीन जोड़ी चांदी की बिछिया, चांदी के सिक्के चार नग ,एवं छोटी पायल चांदी की दो नग. ये सभी सोने चांदी के जेवरात लेकर अज्ञात चोर रफू चक्कर हो गए, उन्होंने बताया की मेरे घर मे अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 10 लाख की चोरी की गईं है

Top