logo

झूला झूलने के दौरान मासूम राधिका की मौत।

Neemuchhulchal ✍️✍️ (Reporter-Mukesh Ahirwar) जीरन से मुकेश कुमार की रिपोर्ट आज एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी, जिसमे एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद जहां एक और परिवार में मातम पसर गया, तो वहीं दुसरी और क्षेत्र में एकाएक सनसनी फैल गई, घटना जीरन थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की सोमवार दोपहर की बताईघर के बाहर खेलते बच्चे, जैसे ही आई राधिका की बारी, तो झूला बना काल, यूं लिपट गया गले में, फिर चंद मिनटों में चली गई जान...! परिवार में मातम, *जानकारी के अनुसार यहां राधिका पिता तोताराम भील (10) और अन्य बच्चें एक साथ झूला झूल रहे थे। तभी अचानक दुपट्टा राधिका के गले में फंस गया, और उलझता चला गया। फिर साथ वाले बच्चों ने राधिका को जैसे-तैसे इस दुपट्टे से बाहर निकाला। बाद में परिजनों सहित आसपास के अन्य लोग राधिका को जीरन शासकीय अस्पताल लाएं, जहां से 10 वर्षीय राधिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया, और यहां डाॅक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।* *जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि, वह मजदूरी करने गए थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। वहीँ मृतिका राधिका का पीएम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जहां से शव परिजनों को सौंपा दिया गया। वहीं जीरन पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।* राधिका की शव यात्रा मंगलवार सुबह निकाली गई जिसमें पूरे मोहल्ले में मातम छाया।

Top