logo

सत्ताधारियो एवं भाजपा नेताओं के दबाव में अधिकारी कर रहे अनैतिक कृत्य

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) कांग्रेस पार्षद दल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का किया निवेदन निंबाहेड़ा 7 मार्च 2024 प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भ्रष्टाचार एवं सत्ताधारियो के दबाव में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अनैतिक कार्यों में योगदान देना अपने चरम पर है जिसकी परिणीति आज निम्बाहेड़ा नगरपालिका में आमंत्रित टेंडर की प्रक्रिया में देखने को मिली। नगरपालिका की निर्माण शाखा द्वारा 8 करोड़ से अधिक की लागत के टेंडर आमंत्रित किए गए थे जिसमें टेंडर कॉपी जमा कराने की समयावधि में अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल ने कहा कि कांग्रेस शासित नगरपालिका एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की भावनानुरूप जनहितेषी कार्यों के निष्पादन हेतु निविदाएं आमन्त्रित की गई थी जिसने 8 करोड़ से अधिक की लागत के जिसमे विभिन्न मोहल्लों में डामरीकरण कार्य, सीसी सड़क निर्माण कार्य, सीवरेज कनेक्शन कार्य, सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाने सहित अन्य आवश्यक कार्यों हेतु टेंडर आमंत्रित किए गए थे, परन्तु राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से सत्ताधारियो एवं भाजपा नेताओं की सरकारी कर्मचारियों में एक अनूठी सांठ गांठ देखने को मिल रही है जिसमें कर्मचारी भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करते दिखाई दिए। आज उक्त निविदाओं की टेंडर कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि थी इसलिए सुबह 9:30 बजे से ही 15 से अधिक संवेदक टेंडर जमा करवाने हेतु नगरपालिका परिसर में उपस्थित थे। राईवाल ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा अपने पारिवारिक कारणो से गत 7 दिनों से गुजरात है परंतु नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा, Aen कैलाशसिंह देवल, लेखाधिकारी महेंद्र गाडरी, Jen ज्ञानेंद्रसिंह, सत्यनारायण सुथार, सत्यनारायण प्रजापत, निर्माण बाबू हितेश लालन, कंप्यूटर ऑपरेटर आसिम मंसूरी, संविदा कर्मचारी आनंद शर्मा इत्यादि कर्मचारी जिनके ऊपर टेंडर प्रक्रिया को निष्पक्षतापूर्ण संपादित करने की जिम्मेदारी थी सभी अनुपस्थित थे, जिससे सत्ताधरियो के दबाव में अधिकारियों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में पक्षपात किया जाना साफ जाहिर हो रहा है। उक्त अधिकारी सत्ताधारियो एवं भाजपा नेताओं के दबाव में आकर अपने चाहतों को टेंडर देना चाह रहे हैं जो की नियम विपरीत तो है ही साथ ही पूर्ण रूप से अनैतिक भी है। अधिकारियों द्वारा सत्ताधारियों एवं भाजपा नेताओं के दबाव में आकर राजकीय कर्मचारी होते हुए भी राजकोष को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञातव्य हो कि आज नगरपालिका पहुंचे विभिन्न संवेदकों ने टेंडर प्रक्रिया में हो रहे पक्षपात को देखते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा से संपर्क किया और उन्हें मामले की जानकारी दी तो आंजना ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन से दूरभाष पर बात की एवं उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी ततपश्चात जिला कलेक्टर ने निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को निर्देशित किया तब जाकर उपखंड कार्यालय ने उपस्थित संवेदकों की टेंडर कॉपी उपखंड कार्यालय में एवं नगरपालिका में उपस्थित संवेदको की टेंडर कॉपी आवक जावक शाखा में जमा हो सकी। नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पार्षद रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, एकता सोनी, रोमी पोरवाल, मोहम्मद कुरैशी, मुफीद मेव, सलीम अब्बासी, अतीक खान, जावेद खान, नितेश लोट, भानुप्रताप सिंह, राधाकिशन गवारिया, खेमराज मेघवाल, राजू भील, कालू कुमावत, आजाद देवी नागोरी, शमशुकमर मंसूरी, नीलोफर मेव, ओमप्रकाश शर्मा, फिरदौस बी, राजेश जैन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उक्त टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने एवं सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यालय समय में अकारण अनुपस्थित रहने, राजकीय कर्मचारी होने के बावजूद सत्ताधारियो के दबाव में आकर राजकोष को नुकसान पहुंचाने की नीयत से चाहते ठेकेदारों को टेंडर देने की भावना के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। साथ ही सभी ने एक स्वर में टेंडर प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने का निवेदन किया ताकि राजकोष में होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

Top