Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली चचोर) सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुकडेश्वर थाना प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि 13 मार्च की रात 1:00 बजे ग्राम तलऊ से फरियादी पुष्पा बाई उर्फ कौशल्या बाई उम्र 45 वर्ष पति कन्हैयालाल गायरी निवासी तलऊ परिवर्तित नाम ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी सबसे छोटी बेटी सपना परिवर्तित नाम उम्र लगभग 14 साल कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आसपास की जानकारी ली वहीं पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र से ज्ञात हुआ की नाबालिक को आरोपी राजस्थान होते हुए गुजरात ले जा रहे हैं वहीं थाना प्रभारी राठौर ने नीमच पदस्थ प्रधान आरक्षक शिंदे साइबर टीम एवं उदयपुर पुलिस से संपर्क करके एमपी राजस्थान दोनों राज्य की पुलिस ने गुरुवार सुबह उदयपुर से बरामद की बालिका को अपहरण करने में चार व्यक्ति शामिल थे जिसमें एक महिला वह तीन व्यक्ति शामिल है आरोपियों में उमाबाई उम्र 36 वर्ष पति देवेंद्र पुरोहित दुर्गपुरा मनासा हीरालाल उम्र 26 वर्ष मोहनलाल गायरी निवासी तलव एवं राहुल उम्र 24 वर्ष मेघवाल निवासी तलव को गिरफ्तार कर तथा उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। वहीं पुलिस के अथक प्रयास से 12 घंटे के भीतर अपहरण कर्ताओं से छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।