Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करकेली के ग्राम करही टोला निवासी रघुवीर बैगा उम्र 35 वर्ष अपने घर के सामने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया घटना के संबंध में सुबह पत्नी देखी तो शोर शराबा करने पर गांव के लोग एकत्रित हुए स्थानी सरपंच को घटना की जानकारी देकर नौरोजाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कर सूचना दी गई मौके पर सब इंस्पेक्टर दिनेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर सूक्ष्म से जांच करते हुए शव को पेड़ से उतरवा कर कार्य वाही की घटना के संबंध में विवेचना करने के बाद बताया गया की रघुवीर बैगा रात के करीब नशे के हालात में शराब लेकर घर पहुंचा था और अपने पत्नी से बोल खाना निकालो पत्नी खाना निकालने लगी इसके बाद बोला मैं अभी आता हूं कहीं चला गया रात तक नहीं आया सुबह घर के सामने आम के पेड़ में 12 फीट चढ़कर पेड़ पर फांसी लगाकर वहां से छलांग लगा दिया जिससे मृतक नीचे गिरते ही पैर के दोनों घुटनों जमीन से टिक गया विवेचना में पुलिस या भी बताई देख अनुसार गले की रीड की हड्डी दोनों पैर के घुटनों की हड्डी टूटी सी नजर आ रही है जिससे पंचनामा कर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा घटना का खुलासा हो पाएगा