logo

जावद नगर नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं हो रहा मृत पशु उठाने कi ठेका

Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️✍️ अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षों से नहीं हो रहे हैं मृत पशु उठाने के ठेके जिससे आम नागरिक को और छोटे शहरी क्षेत्र के लोगों को आ रही परेशानिया जबकि ग्रामीण क्षेत्र पंचायत क्षेत्र में हो चुके हैं मृत पशु मृत पशु उठाने के ठेके पशुपालक और पशुपालकों को लंबे समय से परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है यहां पर जो लंबे समय से काम कर रहे थे वह लोग भी अपने पशु वालों के उठाने के लिए फोन पर किसी की सुनते नहीं या आप अपने निजी वैसे मैं पशु को उठाना एक मजबूरी हो गई पशुओं को उठाने के लिए कोई व्यक्ति तैयार नहीं यदि कोई पशु मर जाता है तो पशुपालक को प्राइवेट वाहन प्राइवेट सेक्टर प्राइवेट लोगों को उनकी मजदूरी देकर बुलाना पड़ता है जिले में हड्डी के ठेके हो चुके हैं ग्रामीण क्षेत्रों में ठेके हो चुके हैं पर नगर पंचायत नयागांव जावद उठाना डिटेल सरवानिया रतनगढ़ सिंगोली नगर पंचायत क्षेत्र में मृत पशुओं को उठाने के ठेके नहीं हुआ जिसको हड्डी का ठेका भी कहा जाता है ऐसे में जो लोग बरसों से कम कर रहे थे उनके सामने अब रोजी-रोटी का जुगाड़ करना या जो इस विषय में काम में लगे हुए थे वह लोग अब अपना अन्य काम ढूंढने में मजबूर है इसके लिए क्या स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है यह मध्य सरकार जिम्मेदार है एक तरफ चुनावी माहौल दूसरी तरफ लोगों के हाथों से उनका जो दैनिक कार्य है वह नंबर समस्या छीना हुआ पड़ा है कलेक्टर महोदय को चाहिए अति शीघ्र अविलम हड्डी के ठेकेदार प्रशासन जनता को राहत प्रदान करें और जो लोग बरसों सेइस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन लोगों के परिवार को 2 जून की रोटी ऐसी व्यवस्था करक्योंकि जो लोग पहले गलत तस्वीर उठाने में काम करते थे वह लोग अब खदानों की तरह मजदूर की ओर अपना रुख करने को मजबूर हो गए ऐसे में शासन को अति पह ल करते हुए हड्डी नीलामी के ठेके हड्डी नीलामी ठेके को अ विलंब ठेके की नीलामी कर पशुपालकों को राहत दे चालू करना चाहिए लागू करना चाहिए

Top