logo

नीमच जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में फर्जी लड़कियों से शादी कराने वाले दलालो के गिरोह का बड़े रैकेट का भंडाफोड़*

*???? neemuchhulchal ✍️✍️???? रिपोर्टर,निर्मल मूंदड़ा रतनगढ* *????मात्र 3 से 4 महीने में एक ही गांव के 5 गरीब परिवारो को तबाह कर शादी के नाम पर रुपए एठ कर कुछ ही दिनो मे दूल्हन भाग जाने का सनसनीखेज मामला आया सामने* *????ठगाए हुए पीड़ित 5 युवाओं एवं उनके परिजनो ने थाने मे दिया थाने पर आवेदन, जिला पुलिस अधीक्षक नीमच से लगाई न्याय की गुहार* कुछ समय से सभी समाज वर्ग में विवाह योग्य युवकों के सामने शादी के लिए लड़कियों की कमी की समस्या आ रही है।इसी का फायदा उठाते हुए कुछ दलाल किस्म के महिला/पुरुषो के गिरोह ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अच्छी लड़कीयो से शादी कराने के नाम पर 2 से 3 लाख रुपए एक लड़की लाने के नाम पर एठंने का काम कर रहे हैं।अब तक कई अविवाहित युवा इन दलालों के चंगुल में फंस कर कर्जा लेकर अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं।विवाह के नाम पर यह लड़कियां एक दो माह पति के पास रहने के बाद माता- पिता से मिलने के बहाने जाती है।और वापस लौट कर नहीं आती है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला नीमच जिला मुख्यालय के रतनगढ़ से मात्र 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आलोरी गरवाड़ा एवं लुहारिया चुंडावत का सामने आया है।जिसमें तीन-चार महिला दलालों के चंगुल में फंसकर 5 युवाओं ने शादी के लिये अपने खेत,मकान और जैवरात आदि गिरवी रखकर लाखों रुपए बर्बाद कर दिए।और कुछ ही माह में इनकी पत्निया घर छोड़कर भाग गई। अब महिला दलालों के द्वारा इन सभी युवाओं की पत्नियों को वापस लाने के नाम पर अनावश्यक रुपयों की मांग की जा रही है।और शादी के बदले मे लिए गए रुपए को देने में भी मनाही की जा रही है।इन महिला दलालों के द्वारा पहले इन युवाओं को कोर्ट मैरिज करवाने का भी झांसा दिया गया। फिर आज कल पर टाल कर मंदिर में माला पहनाकर लड़कियों को उनके सुपूर्द कर दिया। इन महिला दलालों के द्वारा ब्याह कराई गई लड़कियों के दिये गए आधार कार्डो की जांच करने पर यह सभी कार्ड भी फर्जी निकले।इन युवाओं के द्वारा रतनगढ़ पुलिस थाने पर भी आवेदन दिया गया है।जिसकी जानकारी लगते ही महिला दलालों के द्वारा इन्हें झूठे केस में फंसा देने की धमकियां दी जा रही है।जिसके कारण युवा एवं इनके परिवार भय एवं दहशत में जी रहे हैं। जिन युवाओं से शादी के नाम पर रुपए ठगे गए उनमे पहला मामला भागचंद पिता किशनलाल सैन निवासी आलोरी गरवाड़ा का है।जिसमे मध्यस्थता सुनिता पति कैलाश अग्रवाल निवासी आलोरी हाल मुकाम चीताखेड़ा के द्वारा चिताखेड़ा की पूजा मो.न.9981782925 से मिलवाया।पूजा के द्वारा शादी कराने के लिए 2 लाख 30 हजार रुपए की मांग की गई।1 लाख 80 हजार मे बिलासपुर की पूजा पटेल नाम की लड़की जिसका मो.न.8349723032 से बात करवा कर। दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को आलोरी मे धुमधाम से विवाह हुआ।इसके पूर्व उज्जैन व भोपाल से आई रानू मेडम मो. 8889051574 एवं प्रिया मो.नं. 9009396239 मंदसौर मे फुलमाला पहनवा कर पूजा चिताखेड़ा के सामने देकर लड़की को सुपुर्द किया गया। दिनांक 7 मार्च 2024 को रतनगढ थाने पर बयान देकर गई।कि मे शादी से बहुत खुश हूं।15 मार्च तक वापस आ जाऊंगी।बिलासपुर से उज्जैन आने पर सिविल गंज थाने पर पुलिस 20 हजार मांग रही है।एसा रानू मेम ने बताया।अब दोनो का मोबाईल बंद आ रहा है।दूसरा मामला कैलाश पिता तुलसीराम सेन निवासी लुहारिया चुंडावत का है। इसमे भी पूजा चिताखेड़ा द्वारा शादी कराने के बदले मे 2 लाख रुपये की मांग की एवं 27 जनवरी 2024 को खेत को डेड़ लाख मे गिरवी रखकर1लाख 70 हजार रुपये देकर अनिता नाम की लडकी लेकर गांव लाए।इन्होंने भी 30 जनवरी को आलोरी चारभुजा मंदिर पर शादी की।कुछ दिनो बाद ही बानोड़ा बालाजी दर्शनो के दौरान एक स्वीफ्ट कार वहां आकर रुकी।और लड़की अनिता केलाश का ओपो कम्पनी का मो. 8871918426 लेकर गाड़ी मे बैठ फरार हो गई।केलाश द्वारा बाईक से पीछा करने पर एक युवक ने पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।और चले गए।आज तक ना रुपया और ना ही लड़की वापस आई है।तिसरा मामला लादूनाथ पिता भंवरनाथ जाति नाथ लुहारिया चुंडावत मोबा.9109619590 का है इसमे भी मध्यस्थता पूजा चिताखेड़ा ने की और शादी कराने के 2 लाख मांगे।और उज्जैन की रानू मेडम से बात करवा कर वही की एक लड़की बताकर 25 दिसम्बर 2023 को 1 लाख 40 हजार लेकर उज्जैन मे माताजी के मंदिर मे फुलमाला डलवाकर शिवानी नाम की लड़की को शादी के नाम पर साथ में भिजवाया गया।इस दौरान इन्हें उज्जैन मे लड़की के घर पर ना ले जाकर एक लाज मे रुकवाया गया।जहां एक लडका और एक महिला और थी। जिसका परिचय लडकी के भाई और मां के रुप मे परिचय कराया गया।शिवानी भी 1 माह 10 दिन रही और 30 जनवरी को रानू मेडम ने कहा कि इसकी मां का हाथ फैक्चर होने से 8-10 दिन मे वापस भिजवा देगे। उसे 5 हजार भी दिए।वह भी अब नहीं आ रही है।चौथा मामला गौरी शंकर पिता रतनलाल धाकड़ लुहारिया चुंडावत मध्यस्थता पूजा एवं रानू मैम उज्जैन ने शादी कराने के नाम पर 2 लाख मांगे।1 लाख 70 हजार मे दुर्गा नाम की लड़की से शादी करवाई।लैकिन वह रोज घर वालों से जान बूझकर लड़ाई झगड़ा करने लगी।और रतनगढ पुलिस थाने पर भी झुठा आवेदन दिया।कि मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं।लड़के के घरवालों ने घबराकर डर व परेशानी मे मात्र 8 से 10 दिनो मे ही दूर्गा को उज्जैन वाली रानू मैडम को नीमच मे ले जाकर सोंप दिया।रानू ने इसके बदले मे दूसरी लड़की लाकर शादी कराने की बात कही।लैकिन आज तक ना तो लड़की और ना ही रुपयो की वापसी हुई। पांचवा मामला राजस्थान के तिलस्वा महादेव के पास स्थित आठ रेसूंदा गांव के युवक सोनू पिता राधेश्याम सेन का है।इसमें भी मध्यस्थता पूजा चिताखेड़ा और रानू उज्जैन के द्वारा की गई।और शादी कराने के नाम पर 2 लाख 50 हजार मांगे गए। 2 लाख 11 हजार लैकर उज्जैन वाली रानू मेडम ने उज्जैन बुलवाया।और रुपये लेकर उर्मिला नाम की लड़की को मंदसौर मे लाकर माला पहनवाकर साथ मे भिजवाया। यह लडकी उर्मिला भी कैवल 15 दिन ससुराल रहकर वापस चली गई।जिसके खिलाफ रतनगढ एवं राजस्थान मे भी आवेदन दिया गया है। *इनका कहना है।-* इस मामले में रतनगढ़ थाने पर अब तक चार आवेदन आए हैं।हमारे द्वारा तस्दीक कर जांच की जा रही है।दोषियों को बक्षा नहीं जाएगा *बी.एस.गौरे थाना प्रभारी पुलिस थाना रतनगढ़*

Top