logo

_बोलेरो वाहन मे परिवहन करते अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा छील्का सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सरवानिया पुलिस को सफलता_*

*neemuchhulchal ✍️✍️..,.,.... सरवानिया महाराज. (रिपोर्टर अनिल लक्षकार) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उप निरीक्षक आर एस सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा एक बोलेरो कार क्रमांक एमपी 44 सीए 4625 से परिवहन किया जा रहा 1 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा छील्का जप्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 20 मार्च 2024 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए कलेपुर फंटा धामनिया सरवानिया आम रोड पर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की काले शीशे वाली बोलोरो एमपी 44 सीए 4625 से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा काले रंग की प्लास्टिक के 9 कट्टा में भरा 1 क्विंटल 80 किलोग्राम डोडा चूरा छिलका सहित आरोपी जितेंद्र सिंह पिता कमल सिंह चौहान उम्र 25 साल जाति सोंधिया राजपूत निवासी सगराना थाना नीमच कैंट जिला नीमच मध्य प्रदेश के कब्जे से बोलेरो कार सहित डोडाचूरा जप्त कर गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त डोडाचुरा मनीष पिता राजाराम गुर्जर निवासी बांगरेड द्वारा बोलोरो गाड़ी में भरा गया, व आरोपी लखन गर्जन निवासी बांगरेड खेड़ा द्वारा गांव बांगरेड के बाहर लाकर दिया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया| प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्रोतों के संबंध में पूछताछ तथा अनुसंधान जारी है| जप्त मश्रुका:- 1 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा छील्का एवम एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 44 सीए 4625 कीमत 11 लाख रुपए| उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवम उनकी टीम सउनि के.एल. परिहार, प्र.आर 173 अजीत कुमावत, आर 31 नवीन सिह हाड़ा, आर 580 नंदकिशोर, आर. चालक पुष्कर नागदा की सराहनीय भूमिका रही|

Top