logo

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 6 मार्च को नीमच में ज्ञानोदय हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे

नीमच। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का 6 मार्च को नीमच आगमन हो रहा है इस दिन वह नीमच में ज्ञानोदय ग्रुप चौरसिया परिवार के ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ कर नीमच को एक सौगात प्रदान करें इस अवसर पर कमल मुनि कमलेश एवं दिल्ली के पूर्व सांसद मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी श्री जेपी अग्रवाल एवं नीमच मंदसौर के सांसद सुधीर जी गुप्ता नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं नगरपालिका धार के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी के आदित्य में 6 मार्च को प्रातः 11:00 बजे हॉस्पिटल शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने नीमच जिले को मिलने वाली सौगात के अवसर पर सभी से आह्वान किया है कि इस अवसर के साक्षी बन कार्यक्रम सफल बनाएं। निवेदक - अनिल चौरसिया ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष, नीमच

Top