Neemuchhulchal ✍️✍️????????????....... *चुनाव सत्ता के अभिमान के विरुद्ध देश के किसान का है और हम आंजना के साथ है* निम्बाहेड़ा 28 मार्च 2024 चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना का जनदर्शन यात्रा के दौरान आम मतदाताओं से मुलाकात का दौर लगातार जारी है। कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को जनदर्शन यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने चितौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र कपासन के ब्लॉक भोपालसागर के गांवों ढूढ़िया, ताणा, कानड़खेड़ा,करजाली, चाकुड़ा, गुन्दली, आकोला, मुरला, निलोद, चोखड़ी, पटोलिया, पारी, भुपालनगर(डाबर), बबराणा, बुल(टाण्डाबावजी), कांकरवा, फलासिया, उसरोल, कानाखेड़ा, जाशमा एवं अनोपपुरा में चुनावी दौरा कर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। सभी गांवों में आम जनता ने गर्मजोशी के साथ उदयलाल आंजना का स्वागत अभिनंदन करते हुए लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने का पूर्ण विश्वास जताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल जाट ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याक्षी उदयलाल आंजना को ग्रामीण क्षेत्रों में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आम मतदाता एक स्वर में "बदलाव की बयार है मेवाड़ कांठल तैयार है" का नारा बुलंद कर रहे है जो अभूतपूर्व है। जाट ने बताया कि आंजना द्वारा किसानों से समर्थन मांगने पर आम मतदाताओं ने इस चुनाव को "सत्ता के अभिमान के विरुद्ध देश के किसान का चुनाव बताया है" जिसमे सभी किसान मजबूती से आंजना के साथ खड़े है। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।