Neemuchhulchal ✍️✍️???????????? कांग्रेस प्रत्याशी आंजना रूबरू होंगे आम जन से निंबाहेड़ा 30 मार्च 2024 चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना शनिवार 30 मार्च को प्रतापगढ़ एवं बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आंजना शनिवार को प्रतापगढ़ एवं बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बरडिया, मेरियाखेड़ी, काजली खेड़ा, खेड़ा नाहरसिंह माता, थड़ा, मधुरातलाब, कनोरा-बरखे, सरीपीपली, रठांजना, बारावरदा, बम्बोरी, बावडी खेड़ा, केशरपुरा, कुलमीपुरा, खोरिया, छायण, नारायणखेड़ा, गादोला, ढिकनिया, पिल्लु में आम जनता से रूबरू होंगे एवं लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद लेंगे। जनदर्शन रथ यात्रा के दौरान आंजना के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।